पुलिस कर्मियों को दीपावली का तोहफा, बढ़ा यह भत्ता, मिलेगी यह सुविधा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पुलिस स्मृति दिवस परेड के मौके पर प्रदेश के पुलिस कर्मियों को दीपावली का तोहफा देते हुए उन्हें अब तक मिलने वाले 200 रुपये साइकिल भत्ते की जगह 500 रुपये बाइक भत्ता देने की घोषणा की।


पुलिस कर्मियों की सहूलियत के लिए पांच लाख से अधिक के चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति की स्वीकृति डीजीपी स्तर से ही कर दिए जाने की घोषणा की। अभी तक इसके लिए शासन स्तर पर कार्यवाही होती थी, जिसमें विलंब होता था। इस अवसर पर उन्होंने कहा, पुलिस की सक्रियता से संगठित अपराध समाप्त हो गया है। प्रदेश अब भयमुक्त हो गया है। पुलिस के शौर्य और बलिदान को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग को ई-पेंशन पोर्टल की सेवाओं का उपहार दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस के हेड कांस्टेबल और पीएसी के कांस्टेबल को दो हजार रुपये प्रतिवर्ष सिम भत्ता मिलेगा।