गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को अब मान्यता देने की तैयारी

प्रदेश में अब गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को मान्यता देने की तैयारी की जा रही है। हाल ही में प्रदेश सरकार के निर्देश पर राज्य में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे करवाया गया। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन डा. इफ्तिखार अहमद जावेद के अनुसार इन गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे पूरा हो गया है। करीब 7500 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं।


चेयरमैन ने बताया कि 15 नवम्बर तक शासन में सभी संबंधित आंकड़े अनुमोदित होने के बाद मदरसा शिक्षा परिषद की बैठक होगी जिसमें इन गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को मान्यता प्रदान करने के लिए मानक तय कर आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाने की प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने बताया कि पिछले सात वर्षों से राज्य में किसी मदरसे को मान्यता प्रदान नहीं की गई है। प्रदेश में अभी 16 हजार 513 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं। कुल 560 मदरसों को सरकारी अनुदान मिलता है। मान्यता प्रदान करने के लिए पोर्टल विकसित कर लिया गया है।