सीबीएसई विद्यार्थी भी लेंगे स्काउट गाइड का प्रशिक्षण


संतकबीरनगर। सीबीएसई

विद्यालयों में भी स्काउट गाइड अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए शनिवार को डीआईओएस कार्यालय में सीबीएसई विद्यालय के प्रधानाचार्यों की बैठक हुई। इसमें स्काउट गाइड दल का पंजीकरण और प्रशिक्षण शुरू कराने पर चर्चा की गई।

डीआईओएस मनमोहन शर्मा ने कहा कि केंद्रीय शिक्षा निदेशक के निर्देश के क्रम में समस्त सीबीएसई विद्यालयों में स्काउट गाइड अनिवार्य कर दिया गया है। स्काउट गाइड दल का पंजीकरण करने एवं सुचारु रूप से संचालन करने के लिए समस्त प्रधानाचार्य तैयारी कर लें। हार हाल में स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शुरू होना चाहिए। बैठक में सहायक प्रादेशिक आयुक्त बस्ती मंडल सुरेश तिवारी, जिला सचिव स्काउट गाइड रवि प्रकाश श्रीवास्तव, जिला संगठन कमिश्नर रमेश चंद यादव ने स्काउट गाइड की गतिविधियों की जानकारी दी।

प्रधानाचार्यों ने जनपदीय रैली में अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व कराने का आश्वासन दिया। बैठक में प्रधानाचार्य अजय कुमार भारद्वाज, दिनेश चंद्र पांडेय, शंभू नाथ पांडेय, रविनेश श्रीवास्तव, रोहित उपाध्याय, राम ललित समेत अन्य मौजूद रहे।