पुस्तक पढ़ नहीं सके परिषदीय स्कूल के बच्चे


बुलंदशहर

: परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। डायट प्राचार्य विमलेश विजयश्री ने शनिवार को बीबीनगर ब्लाक क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राएं पुस्तक तक नहीं पढ़ सके।

डायट प्राचार्य विमलेश विजयश्री ने बताया कि प्रवक्ता डा. ललित यादव के साथ उन्होंने बीबीनगर ब्लाक के डारौली गांव स्थित प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान 26 के सापेक्ष मात्र 11 बच्चे ही स्कूल में उपस्थित मिले। तीन अध्यापक कार्यरत थे। बच्चों का शैक्षिक स्तर जानने के लिए कक्षा तीन के बच्चों से पुस्तक पढ़वाकर देखा, लेकिन बच्चे पुस्तक नहीं पढ़ पाए । प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए कि बच्चों के नामांकन में सुधार लाया जाए। प्राथमिक विद्यालय- बैनीपुर में सभी शिक्षक उपस्थित मिले, शिक्षण कार्य चल रहा था। विद्यालय में कुल 133 नामांकन के सापेक्ष 118 की उपस्थिति मिली। प्राचार्य ने शिक्षकों से मेहनत से पढ़ाने के लिए कहा।