एसटीएफ ने जुटाए रिकॉर्ड, 10 शिक्षक व कर्मचारी निशाने पर

 

आगरा प्रभारी कुलपति रहे प्रो. विनय पाठक के नजदीकी योजना और विभिन्न कार्य देख रहे शिक्षक और कर्मचारी एसटीएफ की रडार पर हैं। इनकी संख्या अभी 10 बताई है। पूछताछ हो रही है, इनमें कुछ सरकारी भी बन सकते हैं।




एसटीएफ ने प्रो. पाठक के खासमखास और योजनाओं का प्रभार देख रहे शिक्षकों-कर्मचारियों की सूची तैयार की है। इसमें गोपनीय संबद्धत परीक्षा, वित्त और विभिन्न सरकारी योजनाओं का कार्य देखने वाले लोग हैं। कुलपति ने इन्हें परीक्षा संबंधी कार्य में केंद्र निर्धारण, कोर्स स्थायी करने, कॉलेजों को संबद्धता देने, रूसा समेत अन्य योजनाओं में आए बजट और बिल भुगतान जैसे मामले दिए थे।


इनमें कमीशनखोरी, कार्य कराने के लिए उगाही समेत अन्य आरोप हैं। इसमें एसटीएफ ने इनको कब जिम्मेदारी दी क्या कार्य कराए। किनकी संलिप्तता है सभी जानकारियां जुटाई जा रही है। तीन दिन में एसटीएफ ने इनसे चरणबद्ध पूछताछ भी की है। सूत्र बताते हैं कि इनमें से कुछ सरकारी गवाह भी वन सकते हैं।

प्रो. पाठक के निलंबन की मांग नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने बुधवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन देकर प्रो. विनय पाठक को निलंबित करने की मांग की गई। साथ ही भ्रष्टाचार से कमाई धनराशि को चलने की मांग भी की गई। प्रदेश सचिव नितिन प्रताप दीपक शर्मा, हेमंत जादौन, सत्यम सिंह, धर्मेंद्र सिंह, प्रांत आदि शामिल रहे।