स्कूल गए छात्र का शव तालाब में मिला, जानें पूरा मामला


 अतर्रा / ओरन (बांदा)। लापता कथा एक के छात्र का शव दूसरे दिन गांव के बाहर तालाब में मिला।






छात्र बृहस्पतिवार को घर से स्कूल जाने के बाद से लापता था थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों ने हत्या कर शव तालाब में फेंकने का आरोप लगाया है। एएसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया। 

थाना बिसंडा क्षेत्र के बिडो गांव निवासी अजय सिंह का आठ वर्षीय पुत्र शिवदर्शन उर्फ तन्नी प्राइमरी स्कूल में कक्षा एक का छात्र था।



गुरुवार को वह स्कूल गया था इसके बाद घर नहीं लौटा। इस पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन सुराग नहीं लगा। इसकी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।





शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर स्थित लाहा तालाब में शिवदर्शन का शव पड़ा देखा। ग्रामीणों की जानकारी पर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।



एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र, सीओ राकेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। परिजन ने अज्ञात लोगों पर हत्या कर शव तालाब में फेंकने का आरोप लगाया है। एएसपी ने थाना प्रभारी कृष्ण कुमार से वारदात का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।  शिवदर्शन तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था मां मंजू और परिजन बेहाल है।