Basic shiksha news: बेसिक स्कूलों के निरीक्षण में बच्चे कम मिले तो कहीं शिक्षक ही थे गायब


एटा डायट प्राचार्य ने अलीगंज क्षेत्र के आठ परिषदीय स्कूलों का शनिवार को निरीक्षण किया। कहीं बच्चे कम मिले तो कहीं शिक्षक गायब मिले। वहीं स्कूलों में साफ सफाई की विद्यालय की व्यवस्था भी ठीक नहीं मिली। इसके साथ ही स्कूलों में मिड-डे मील की स्थिति ठीक नहीं थी। शिकायत मिली को बिस्किट व खिचड़ी बच्चों को खिला दी जाती है। रिपोर्ट डीएम को सौंपने गई है।

डायट प्राचार्य डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया अलीगंज क्षेत्र में परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया सबसे पहले किनौड़ी खेराबाद में बने प्राथमिक स्कूल में पहुंचे। यहां 57 बच्चे पंजीकृत थे जबकि 32 बच्चे उपस्थिति मिले। शिक्षामित्र व एक शिक्षिका अनुपस्थित थे। कंपोजिट विद्यालय हरसिंहपुर में आठ शिक्षक कार्यरत है जबकि 157 बच्चे पंजीकृत है। यहां साफ-सफाई नहीं मिली। एक शिक्षक से निपुण के बारे में जानकारी की, लेकिन यह बता नहीं पाया, निपुण की अंग्रेजी नहीं


बता पाए। प्राथमिक स्कूल जुनैदपुर में 114 बच्चे पंजीकृत थे जब कि चार शिक्षक इनमें से एक शिक्षिका छुट्टी पर बताई गई, जबकि रजिस्टर पर छुट्टी नहीं चढ़ी थी। डायट प्राचार्य ने बताया कि

बुलाकी नगर उच्च प्राथमिक एक शिक्षक की मौजूद थी 35 बच्चे पंजीकृत हैं, लेकिन 15 बच्चे ही मौजूद मिले। कमरों में टायलीकरण पूरा नहीं किया गया है, आधे कमरों छोड़ दिया गया प्राथमिक विद्यालय कुदैसा में 51 बच्चों पर चार शिक्षक मौजूद मिले। यहाँ एक शिक्षक संबद्ध पाया गया जबकि शासन से संबद्धता समाप्त कर दी गई है। कंचनपुर आसे टपुआ में घास खड़ी मिली। रसोई घर में प्लास्टर नहीं था। बैठने के लिए कुर्सी मेज भी ठीक नहीं थी। शिक्षक कुछ बात नहीं सके ग्रामीणों ने बताया बच्चों को कभी बिस्किट तो कभी खिचड़ी खिला दी जाती है। बताया यह शनिवार को किए निरीक्षण में मिली खामियों का रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है।