सड़क हादसों में शिक्षिका समेत तीन लोगों की मौत


शहर के अलग-अलग इलाकों में हुए सड़क हादसों में शिक्षिका समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटनाएं काकोरी, पारा और सुशांत गोल्फ सिटी में हुई।


मलिहाबाद इब्राहिमपुर निवासी सत्येंद्र कुमार (30) सिक्योरिटी गार्ड था। बुधवार वह ड्यूटी के बाद बाइक से घर लौट रहा था। काकोरी स्थित अंधे की चौकी के पास डाले ने टक्कर मार दी। ट्रामा सेंटर में घायल ने दम तोड़ दिया। पारा के फतेहगंज में बुधवार शाम डिप्टीखेड़ा निवासी महाराजा देवी (75) भतीजी को देखने अस्पताल जा रही थीं। फतेहगंज के पास सड़क पार करते वक्त बाइक सवार ने महाराजा देवी को टक्कर मार दी। गम्भीर घायल वृद्धा को अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। सुशांत गोल्फ सिटी के पास बुधवार सुबह निलमथा निवासी शिखा राय बुधवार को शहीद पथ की तरफ से जा रही थीं। एल्डिको कॉलोनी के पास सामने से आ रहे वाहन को बचाने में शिखा की स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई। पति अभिषेक सिन्हा ने बताया कि शिखा बेटे दक्ष को स्कूल छोड़ने के बाद घर लौट रही थीं। वह कानपुर स्थित एक विद्यालय में पढ़ाती थीं।