महोबा लगातार चोरियों के विरोध में शिक्षकों ने कोतवाली के बाहर धरना दिया। शिक्षक चोरियों के खुलासे की मांग कर रहे थे। सीओ चुकी हैं। के आश्वासन पर धरना खत्म हुआ।
एसपी आवास के पास दो नवंबर की रात चोरों ने परिषदीय विद्यालय पारा के प्रधानाध्यापक जागेश्वर गौतम के घर में 1.75 लाख की नकदी समेत 17 लाख के जेवर चोरी कर लिए थे। घटना के समय शिक्षक मकान में ताला लगाकर रिश्तेदारी में गया था। इससे पहले भी कई शिक्षकों के घरो में चोरी हुई।
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नवीन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में 40-50 शिक्षक शहर कोतवाली पहुंच गए। धरने पर बैठे शिक्षक चोरियों के खुलासे की मांग पर अड़े रहे। सीओ सदर रामप्रवेश राय ने चोरियों के खुलासे का आश्वासन दिया। धरने में राजोव तिवारी, ओमप्रकाश दीक्षित, मंत्री दयाराम वर्मा, बेनी प्रसाद यादव, मुकेश श्रीवास, भगत मौजूद रहे।