पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन कल


राज्य ब्यूरो, लखनऊ : पुरानी पेंशन बहाल करने सहित कई मांगों को लेकर सोमवार को प्रदेश भर में कर्मचारी विरोध-प्रदर्शन करेंगे। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी जिलों में
पर्यवेक्षक भी बनाए हैं। परिषद के अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी ने बताया कि मांगों को लेकर शासन स्तर पर कई बार वार्ता हुई, लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। ऐसे में अब कर्मचारी आंदोलन करने को मजबूर हैं। कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग के साथ-साथ केंद्र सरकार के समान भत्ता देने, वेतन विसंगितयां दूर करने और सेवा संगठनों के साथ एक निश्चित अंतराल पर बैठक कर समस्याओं का समाधान करने जैसे अन्य मुद्दे भी उठा रहे हैं। सभी जिलों में जिलाधिकारी कार्यालय पर कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे और उनके माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उन्हें सौंपेंगे और जल्द समस्याओं का समाधान करने की मांग करेंगे।