शिक्षकों को हमेशा कुछ नया करते रहना चाहिए:- बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री


 लखनऊ:- प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह ने कहा है कि सभी शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा कुछ नया करते रहना चाहिए। उन्होंने उन सभी शिक्षकों की सराहना की जो कुछ नया कर रहे हैं। वे रविवार को गोमतीनगर स्थित एक होटल में आईपीई ग्लोबल सेंटर फॉर नॉलेज एंड डेवलपमेंट व आरुहि विकास संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।





उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा प्रदान करने व समाज निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। इसलिए वे अपनी भूमिका का निर्वहन बेहतर ढंग से करते रहें। कार्यक्रम में उन्होंने बच्चों को पढ़ने लिखने की सामग्री वितरित और उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को टेबलेट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।




आईपीई ग्लोबल सेंटर फॉर नॉलेज एंड डेवलपमेंट की राज्य प्रभारी डॉ. हिमानी सिंह ने कहा कि उनके संस्थान ने जिज्ञासा परियोजना के अंतर्गत चयनित राजकीय शालाओं में शिक्षा के स्तर में चहुंमखी सुधार का कार्य किया जा रहा है। आरुहि विकास संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिलेश सिंह ने सोच परियोजना के बारे में जानकारी दी।