शिक्षिका के घर से चोरी करने वाले आरोपी गए जेल, पढ़ें पूरी खबर

औरैया। सदर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की दो चोरों को काली माता मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने अक्तूबर माह में आर्य नगर मोहल्ला निवासी शिक्षिका के घर हुई चोरी की घटना कबूल की है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।




कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि 28 अक्तूबर को शहर के मोहलता आर्यनगर स्थित शिक्षिका मनीषा राठौर के घर से चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण व पांच हजार रुपये की

नगदी पार की भी पुलिस चोरों की तलाश में लगी हुई थी।





गुरुवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर काली माता मंदिर के पास से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। तलाशी में उनके पास से चोरी हुआ सामान बरामद हुआ। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए चोरों ने अपना नाम अंकित चिकवा उर्फ बॉस निवासी काशीराम कॉलोनी व सोनू सोनी निवासी ओम नगर बताया है।



अंकित चिका पर पहले से ही विभिन्न मामलों के 12 मुकदमे दर्ज हैं। बताया कि तलाशी में आरोपियों के पास से पुलिस ने एक सोने का मंगलसूत्र, तीन सोने की अंगूठी, दो जोड़ी कान के सोने के झाले, दो जोड़ी तोड़िया व 15 सौ रुपये नकद बरामद किए हैं।