माध्यमिक स्कूलों में बच्चों को मिलेगा मां के हाथों का स्वाद


 

वाराणसी। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों की तर्ज पर अब माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों को भी अब स्कूल में गरमा गरम व स्वादिष्ट भोजन मिलेगा। जी हां जिस तरह परिषदीय विद्यालय में पड़ने वाले बच्चों को अक्षय पात्र किचन के जरिए पोषण युक्त मध्याहन भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उसी प्रकार माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मां के हाथों का स्वाद चखने का मौका मिलेगा।






इसके लिए जल्द ही जिले के 46 माध्यमिक स्कूलों में प्रेरणा कैटीन की शुरुआत होने जा रही है महिलाओं द्वारा संचालित होने वाली इस कैंटीन में बच्चों को कम पैसे में स्वादिष्ट व शुद्ध भोजन करने को मिल सकेगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से इसको लेकर स्कूलों की सूची मुख्य विकास अधिकारी को सौंप दी गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित इन स्कूलों में प्रेरणा कैंटीन चलाने की तैयारी तेज हो गई है। इसके लिए विभाग की ओर से रेट लिस्ट तय की जा रही है। जिसके बाद दिसंबर से बच्चों को इस प्रेरणा कैंटीन में तैयार भोजन करने का मौका मिलेगा।