गैरहाजिर मिली शिक्षिका को डीएम ने किया निलंबित


 कासगंज जिलाधिकारी हर्षिता माथुर गुरुवार को परिषदीय स्कूलों का अचानक निरीक्षण करने पहुंच गई। इससे खलबली मच गई। निरीक्षण के दौरान एक विद्यालय में शिक्षिका गैरहाजिर मिली। डीएम ने निलंबित कर दिया। डीएम ने बच्चों से प्रश्न पूछे सही जवाब देने वाले बच्चों को उपहार भी भेंट किए।






जिलाधिकारी सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय रफातपुर का निरीक्षण करने पहुंचीं। यहा व्यवस्थाएं सही पाई गई। इसके बाद कंपोजिट विद्यालय देवरी प्रहलादपुर पहुंचीं यहां सभी शिक्षक उपस्थित मिले शिक्षा का स्तर सही पाया गया। साफ सफाई दुरुस्त मिली। प्राथमिक विद्यालय नगला बीरसहाय में शिक्षिका रीनू मलिक अनुपस्थित मिली जानकारी करने पर पता चला कि वे कई दिनों से अनुपस्थित चल रही है। प्रार्थनापत्र नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने शिक्षिका को निलंबित करने के आदेश दिया संद