शिक्षकों-कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार


 बलिया सतीश चंद्र महाविद्यालय में शिक्षक कर्मचारी संघ के आह्वान पर चल रहा धरना प्रदर्शन बृहस्पतिवार को कार्य बहिष्कार में दील हो गया।






जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय शिक्षक एसोसिएशन (जनकुआक्टा) के अध्यक्ष प्रोफेसर अखिलेश राय एवं महामंत्री डॉ. अवनीश चंद्र पांडे के नेतृत्व में जनपद के शिक्षकों व कर्मचारियों ने शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों का बहिष्कार कर अराजक तत्वों की गिरफ्तारी होने तक कार्य बहिष्कार जारी रखने का संकल्प लिया। 

आंदोलन को स्व-वित्त पोषित महाविद्यालय, प्रबंधक एसोसिएशन माध्यमिक शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ एवं राज्य कर्मचारी शिक्षक संघ ने आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की। इस दौरान आयोजित धरना में वक्ताओं ने कहा कि जनपद के सभी महाविद्यालयों (स्ववित्त पोषित सहित ) में बाहरी लोगों छात्रों का प्रवेश रोक हो। 


इसके अलाव सतीश चन्द्र कॉलेज शिक्षक संघ ने जेएनसीयू की कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पांडेय



को पत्र लिखकर आरोपी अविनाश सिंह नंदन का प्रवेश या उसकी डिग्री निरस्त करने की मांग की है। आरोपी  हरिशंकर प्रसाद विधि महाविद्यालय, चितबड़ागांव में स्नातक (विधि) 



का छात्र है। इस अवसर पर अरुण सिंह, जितेंद्र सिंह, अशोक श्रीवास्तव, कौशल उपाध्याय, संजय भारती, भारत भूषण मिश्र, डॉ. समरजीत आदि रहे।