13 January 2023

पीएचडी: जेआरएफ को देना होगा 100 नंबर का इंटरव्यू



जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) अभ्यर्थियों के लिए शोध की राह आसान होगी। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय शैक्षिक सत्र 2022-23 के पीएचडी में प्रवेश के लिए अगले सप्ताह नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन लेने की तैयारी में है। इस बार जेआरएफ अभ्यर्थियों को सिर्फ 100 नंबर का इंटरव्यू ही देना होगा। इंटरव्यू के आधार पर पीएचडी में प्रवेश दिए जाएंगे। वहीं, नेट और सामान्य अभ्यर्थियों के लिए संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट) आयोजित की जाएगी। इसमें 70 नंबर की लिखित परीक्षा और 30 नंबर का इंटरव्यू होगा। मेरिट लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में मिले अंक के आधार पर तय होगी। अलग-अलग विषयों के लिए कुल 132 शोध गाइड नियुक्त किए गए हैं।

पीआरएसयू एवं एडेड व राजकीय कॉलेजों में 264 सीटों के सापेक्ष पीएचडी में प्रवेश होगा। इसमें कैंपस में 52 और कॉलेजों में 212 सीटों पर दाखिला होगा। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पीएचडी में प्रवेश के लिए अगले सप्ताह नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।