निपुण असेसमेंट टेस्ट (नैट) में प्राइमरी स्कूलों के 24596 बच्चों को 90 से 100 अंक


निपुण असेसमेंट टेस्ट (नैट) में लखनऊ के 24,596 बच्चों ने 90 से 100 और 29,573 बच्चों ने 75 से 90 फीसदी के बीच अंक हासिल किये हैं। विभाग ने इन बच्चों को ए ग्रेड दी है। इसके अलावा बी, सी, डी और ई ग्रेड दी है। विभाग ने बुधवार को लखनऊ परीक्षा परिणाम जारी किया।

बेसिक शिक्षा विभाग ने 18 अक्तूबर को प्राथमिक स्कूलों के बच्चों की परीक्षा ओएमआर शीट करायी थी। दो पालियों में एक लाख 60 हजार से अधिक बच्चों ने परीक्षा दी थी।

प्राथमिक स्कूलों में पहली बार ओएमआर शीट पर करायी गई परीक्षा में 24605 बच्चे नहीं बैठे। अक्तूबर में लखनऊ के प्राथमिक और जूनियर स्कूलों में 2,02,804 बच्चे पंजीकृत थे। 1,59807 का परिणाम जारी हुआ। 2968 का परिणाम जारी नहीं किया गया है। 40,696 को 40 फीसदी से कम अंक मिले। बीएसए अरुण कुमार का कहना है कि जिनके नम्बर कम हैं उन पर विशेष ध्यान के लिए शिक्षकों को निर्देशित करेंगे।