13 January 2023

इंस्पायर अवॉर्ड: 24 स्कूलों से 33 बाल वैज्ञानिक चयनित, प्रदर्शनी के लिए 500 बच्चों ने किया था आवेदन


इंस्पायर अवॉर्ड के लिए जिले के 24 विद्यालयों से 33 बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ है। जनपदीय प्रदर्शनी के लिए चयनित बच्चों को प्रोजेक्ट और मॉडल बनाने के लिए दस-दस हजार रुपये की धनराशि बैंक खाते में दी जाएगी।

शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए इंस्पायर अवॉर्ड देने की योजना है। जिला, मंडल से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रतियोगिता में अलग-अलग विषयों पर मॉडल बनाकर प्रदर्शनी लगाई जाती है। 500 से अधिक बाल वैज्ञानिकों ने अपना प्रोजेक्ट ऑनलाइन ही संबंधित पोर्टल पर भेजा था।


योजना के जिला नोडल प्रभारी प्रभात कुमार चौरसिया ने बताया कि 33 बाल वैज्ञानिकों में सेंट केसी मेमोरियल इंटर कॉलेज, ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल, सनबीम इंग्लिश स्कूल वरुणा से तीन-तीन छात्र जबकि युगल बिहारी इंटर कॉलेज रामेश्वर, सनबीम स्कूल, सनबीम हॉस्टल सनसिटी में दो-दो छात्र चयनित हुए हैं। 18 विद्यालयों से एक-एक छात्रों का चयन हुआ है। प्रदर्शनी की तिथि जल्द जारी होगी।