शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर दिया धरना, 1,000 से अधिक शिक्षकों का वेतन रोकने का मामला


वाराणसी: परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों ने बृहस्पतिवार को बीएसए कार्यालय पर धरना दिया। एक हजार शिक्षकों ने दिसंबर माह का वेतन रोकने पर आक्रोश जाहिर किया। शिक्षकों का कहना था कि एनपीएस के तहत प्रॉन आवंटन न होने पर लेखाधिकारी द्वारा वेतन रोकने का आदेश दिया गया है।


लेखाधिकारी के आदेश के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के शिक्षक बीएसए कार्यालय पहुंचे और धरने पर बैठ गए। संघ के जिला अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने कहा कि एनपीएस स्वेच्छा से है, लेकिन इसके बाद भी वेतन रोककर शिक्षकों पर दबाव बनाया जा रहा है। कोर्ट का आदेश है कि कर्मचारियों का वेतन प्रॉन के कारण न रोका जाए। धरना दे रहे शिक्षकों ने बीएसए डॉ. अरविंद पाठक को ज्ञापन सौंपा। बीएसए ने तत्काल मुख्य कोषाधिकारी को वेतन देने के लिए पत्र जारी किया। इसके बाद शिक्षकों ने धरना खत्म किया। इस दौरान रविंद्र नाथ यादव, दुर्गा प्रसाद सिंह, यशोवर्धन त्रिपाठी, बीएन यादव आदि मौजूद रहे।