लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की मौजूदगी में 'पहले यूपी' (प्रोजेक्ट फॉर एक्सीलेंस इन हायर लर्निंग एंड एजूकेशन इन यूपी) का एमओयू हस्ताक्षरित हुआ। यह समझौता ज्ञापन क्रिप्स संस्था व उच्च शिक्षा विभाग के बीच तीन साल के लिए हुआ है। यह परियोजना क्रिप्स संस्था द्वारा तैयार की गई है। 'पहले यूपी' परियोजना पर कोई वित्तीय व्यय भार भी निहित नहीं है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य उच्च शिक्षण संस्थाओं के 100 महाविद्यालयों की रैकिंग में सुधार करना है। इसके तहत 25 महाविद्यालयों को राष्ट्रीय स्तर पर टॉप 200 में स्थान दिलाने का लक्ष्य है।