शिक्षकों पर तमंचा तनाने वाला प्रधानाध्यापक पर मुकदमा, निलंबित


टोडरपुर। प्राथमिक विद्यालय करसुआ ग्रांट के प्रधानाध्यापक विनीत पाठक पर मझिला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बीएसए ने आरोपी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है।


करसुआ ग्रांट के सहायक अध्यापक विष्णु प्रताप ने बीईओ और पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया गया था कि 21 जनवरी को प्रधानाध्यापक विनीत पाठक ने उसे और सहायक अध्यापक नितिन कुमार के ऊपर तमंचा तना दिया था। उनसे रुपये की मांग की थी। रुपये न देने पर गालियां देने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस ने सहायक अध्यापक की तहरीर पर शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। इसके साथ ही उसकी तलाश में जनपद के थाना रौजा के सरसमा में छापा मारा।
मगर शिक्षक अपने घर पर नहीं मिला। इस पर पुलिस उसके भाई को पूछताछ के लिए ले आई। वहीं बीएसए डा. विनीता ने बताया कि शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण की जांच दो खंड शिक्षा अधिकारी कर रहे हैं।