अभिभावकों के खाते में जल्द भेजें यूनिफार्म का पैसा



लखनऊ। प्राथमिक विद्यालय में निशुल्क मिलने वाली यूनिफार्म, जूते मोजे तथा स्कूल बैग का पैसा शैक्षिक सत्र 2022-23 में अभी काफी छात्र-छात्राओं को नहीं मिल सका है।


 ऐसे में अपर राज्य परियोजना निदेशक ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि अड़चनें दूर करते हुए उनके अभिभावकों के खाते में डीबीटी के जरिए पैसा तत्काल भेजा जाए।



 दरअसल, काफी छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड तथा अभिभावकों के बैंक खातों में त्रुटि होने के कारण उनके खातों में इस बाबत पैसा नहीं भेजा जा सका है। इस पर प्रत्येक जिले में अभियान चलाया गया और कैंप लगाकर सुधार कार्य किया जा रहा है। अब निदेशालय से कहा गया है कि शत प्रतिशत काम पूरा किया जाए। जिनकी त्रुटि दूर हो चुकी है, उनके खातों में पैसा भेज दिया जाए। ब्यूरो