एनपीएस और ओपीएस में आप किसे सपोर्ट करते हैं?



पीसीएस 2022 साक्षात्कार के तीसरे दिन बोर्ड ने पूछा सवाल

● युद्ध में रूस परमाणु बम का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहा

प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2022 के लिए साक्षात्कार के तीसरे दिन बुधवार को अभ्यर्थियों से समसामयिक घटनाओं के साथ ही कई सामाजिक मुद्दों से जुड़े सवाल भी पूछे गए। इंटरव्यू बोर्ड ने एक अभ्यर्थी से पूछा कि एनपीएस और ओपीएस में आप किसे सपोर्ट करते हैं। यूक्रेन युद्ध में रूस परमाणु बम का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहा है, भारत का पड़ोसी देशों के साथ कैसा संबंध चल रहा है और जी-20 की आखिरी बैठक कहां पर हुई थी आदि सवाल पूछे गए।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शक्ति संतुलन की नीति क्या है, भारत की विदेश नीति में किस पद्धति का अनुसरण किया जाता है, भारत की आयात-निर्यात नीति का संक्षेप में वर्णन कीजिए। वर्तमान में भारत की स्थिति क्या है, कोलेजियम व्यवस्था को कैसे देखते हैं। आपकी नजर में इसमें क्या-क्या खामियां हैं और यह व्यवस्था आपके विचार से कैसी होनी चाहिए। ग्रामीण लोगों के पलायन को रोकने के लिए राज्य सरकार की क्या योजना चल रही है।