पुरानी पेंशन बहाल करने की उठाई मांग



लखनऊ। जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी वेलफेयर - एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह में पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग उठाई। परिसर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने होली के त्योहार को नशामुक्त मनाकर नशामुक्ति अभियान का आगाज करने की अपील की। इस दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को केंद्रीय मंत्री ने पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में प्रधानमंत्री से मुलाकात कराने का आश्वासन भी दिया।



 इस मौके पर संगठन की अध्यक्ष मीना सिंह, महामंत्री पंकज मेहरोत्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत गूजर, उपाध्यक्ष मोहम्मद नईम, अजीत कुमार रावत, राहुल अग्रवाल, मोना चौधरी, ऋ चा पांडेय, मंत्री मुंतजिर मेंहदी, संजय कुमार श्रीवास्तव, राम प्रकाश सिंह, मेनका झा, संगठन मंत्री विजय कुमार, छंगे लाल, आशीष पांडेय, कोषाध्यक्ष पद पर दीपिका सिंह को शपथ दिलाई गई। कर्मचारियों ने फूलों की होली भी खेली।