ब्रेकिंग : Transfer in UP: यूपी में 2 दर्जन IAS अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट



लखनऊ-
IAS सैमुअल पी MD केस्को कानपुर बनाये गए..

IAS प्रेरणा शर्मा 2014 कलेक्टर हापुड़ बनायी गईं..

IAS अनिल ढिगरा MD जलनिगम बने..

IAS मेधा रूपम 2014 ACEO ग्रेटर नोयडा बनाई है..

हेमंत राव से सचिवालय प्रशासन विभाग हटाया गया

रवींद्र नायक को सचिवालय प्रशासन का अतिरिक्त चार्ज

लीना जौहरी प्रमुख सचिव स्टांप रजिस्ट्रेशन बनीं

अनिल कुमार प्रमुख सचिव श्रम सेवायोजन बने

हेमंत राव एसीएस पिछड़ा वर्ग और समाज कल्याण आयुक्त

रजनीश गुप्ता प्रमुख सचिव राजनीतिक पेंशन

अजय चौहान PWD में बने रहेंगे

संतकबीर नगर के डीएम प्रेम रंजन हटाए गए

निखिल टीकाराम को चंदौली का DM बनाया गया

यूपी में मंगलवार रात संतकबीरनगर, अंबेडकर नगर और हापुड़ के जिलाधिकारी सहित कई अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव व विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर अनिल पाठक निदेशक सूडा बनाए गए हैं। हालांकि, तबादलों की सूची अभी भी जारी नहीं की गई है।

इसी तरह प्रमुख सचिव के रविंद्र नायक को सचिवालय प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राजस्व परिषद में सदस्य रजनीश गुप्ता को प्रमुख सचिव राजनीतिक पेंशन की जिम्मेदारी दी गई है। प्रतीक्षारत लीना जोहरी को प्रमुख सचिव आयुष एवं स्टांप रजिस्ट्रेशन का प्रभार सौंपा गया है।

गोरखपुर के नगर आयुक्त आंबेडकर नगर के जिलाधिकारी बनाए गए हैं। आईएएस प्रेरणा शर्मा को जिलाधिकारी हापुड़ नियुक्त किया गया है जबकि आईएएस मेघा रूपम को एसीईओ ग्रेटर नोएडा बनाया गया है।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति व अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति से लौटे कई आईएएस अधिकारी नई तैनाती का इंतजार कर रहे थे। प्रतीक्षारत अधिकारियों को नई तैनाती दे दी गई है।

आईएएस अनिल पाठक को पहले ही निदेशक सूडा व बनाए जाने की चर्चा थी।