सिटीजन चार्टर लागू न हुआ तो करेंगे अनशन



प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट की बैठक सोमवार को दीनदयाल उपाध्याय पार्क बालसन चौराहे पर हुई। अध्यक्षता करते हुए प्रदेश संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव ने चेतावनी दी कि यदि दस फरवरी तक सिटीजन चार्टर लागू नहीं किया गया तो जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय प्रयागराज पर अनशन करेंगे। संचालन जिला मंत्री देवराज सिंह ने किया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा, जिलाध्यक्ष मो. जावेद, सुरेश पासी, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, तीर्थराज पटेल, सुधाकर ज्ञानार्थी, अशोक कनौजिया, सुधीर गुप्ता, अनिल भारती आदि उपस्थित रहे।