प्रधानाचार्य 2013 में चयनित भी जाएंगे हाईकोर्ट




प्रयागराज। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के एक धड़े की बैठक सोमवार को सीएवी इंटर कॉलेज में हुई। जिलाध्यक्ष डॉ. सुषमा तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रधानाचार्य भर्ती 2013 में चयनित अभ्यर्थियों ने तैनाती के लिए उच्च न्यायालय में जाने की बात कही। जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए उप संकलन केंद्रों को केंद्र व्यय दिलाने पर चर्चा हुई। सीएवी में ही 15 मार्च को होली मिलन कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया गया। सदस्यों का स्वागत सीएवी के कार्यवाहक प्रधानाचार्य केके प्रसाद व संचालन जिला मंत्री डॉ. आरके मिश्र ने किया। बैठक में प्रांतीय मंत्री सभापति तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक पांडेय, डॉ. मदन गोपाल मिश्र, मुरलीधर, जनार्दन प्रसाद पांडेय उपस्थित रहे।