NPS और OPS हुआ पुराना, अब नया आ रहा है GPS ( Garnteed Pension Scheme) अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक में क्लिक करें
NPS और OPS हुआ पुराना,
अब नया आ रहा है GPS ( Garnteed Pension Scheme)
आंध्रा की जगनमोहम सरकार इस नए वैरिएंट को लांच करने की तैयारी में है, जिसमे केंद्र सरकार भी बहुत रुचि दिखा रही है।
इसमे OPS और NPS को मिक्स किया जा रहा है,
GPS में OPS के जैसे पेंसन की गारंटी, और NPS के जैसे कॉन्ट्रिब्यूशन ।
10% की कटौती पर 33% अंतिम वेतन की कटौती, 14% कटौती पर 40% की गारंटी।
लेकिन ये भी फिक्स रहेगा NPS के जैसे।
GPS = ( OPS + NPS)