मतदाताओं की अंतिम सूची एक अप्रैल को प्रकाशित की जाएगी



प्रयागराज। स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदाताओं की अंतिम सूची का प्रकाशन एक अप्रैल को किया जाएगा। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सोमवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया है। 10 मार्च को ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जाएगा। जबकि 11 से 17 मार्च तक ड्राफ्ट में प्रकाशित नामावली का निरीक्षण, दावे और आपत्तियां ली जाएंगी। इस अवधि में जो लोग मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाना चाहते हैं वो आयोग की वेबसाइट sec. up. nic. in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही वार्ड बदलने के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। 18 से 22 मार्च के बीच दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।