प्रयागराज। परिषदीय शिक्षकों के प्रमोशन के लिए वरिष्ठता सूची की तैयार नहीं हो पा रही है। कई बार अंतिम तिथि बढ़ाने के बावजूद सभी 75 जिलों से अनन्तिम सूची अपलोड नहीं की जा सकी है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने 16 मार्च के आदेश में पोर्टल www. basicparishad. upsdc. gov. in पर वरिष्ठता सूची अपलोड करने की अंतिम तिथि 21 मार्च तक बढ़ा दी है। आपत्ति दर्ज करने के संबंध में सूचना दी जाएगी। 31 जनवरी के आदेश में सचिव ने 13 मार्च तक आपत्तियों के निस्तारण की बात कही थी, लेकिन अनन्तिम सूची ही जारी नहीं हो पा रही। ऐसे में 30 अप्रैल तक पदोन्नति की कार्रवाई मुश्किल है।