पांच केंद्रों पर आज से होगा बोर्ड कॉपियों का मूल्यांकनू


प्रतापगढ़। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शनिवार से प्रारंभ हो रहा है। शहर के पांच इंटर कॉलेजों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। मूल्यांकन के पहले दिन परीक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।




 दूसरे दिन से कॉपियां जांचने का कार्य प्रारंभ होगा। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए जीआईसी जीजीआईसी, लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज, केपी हिंदू इंटर कॉलेज और पीवी इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर बोर्ड की कॉपियां आ गई हैं। डीआईओएस डॉ. ओपी राय ने बताया कि शनिवार को परीक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण देने के उपरांत कॉपियों के मूल्यांकन का दौर प्रारंभ होगा। उन्होंने कॉपियों का मूल्यांकन के लिए नहीं पहुंचने वाले परीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने
को कहा है