40 लाख टैबलेट और स्मार्ट फोन बांटने को मंजूरी आज


यूपी सरकार का युवाओं को 40 लाख निशुल्क टैबलेट व स्मार्ट फोन बांटने के लिए उसकी खरीद प्रक्रिया का रास्ता अब साफ हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुधवार शाम बुलाई गई कैबिनेट में औद्योगिक विकास विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। गेहूं खरीद नीति के तहत एक अप्रैल से राज्य भर में गेहूं खरीद कार्यक्रम को भी मंजूरी दी जाएगी।


विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के तहत निशुल्क टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण अन्तिम बिड अभिलेख को मंजूरी दिलाई जाएगी। इलेक्ट्रिक वाहनों पर शुल्क छूट नियमावली में संशोधन होगा।

इन्हें भी मंजूरी मिलेगी
● विभिन्न जनपदों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों, छात्रावास योजना के11000 खिलाड़ी जन आरोग्य में शामिल होंगे

● स्टेट अर्बन डिजिटल मिशन के लिए एमओयू नियमावली तथा सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के अधीन पंजीकरण पर अनुमोदन

● गन्ना विकास योजना में दरों में बदलाव संबंधी प्रस्ताव