29 March 2023

बीएसए से बदसलूकी में बीईओ निलंबित



प्रयागराज। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी से बदसलूकी करने के मामले में खंड शिक्षाधिकारी राजेश यादव को निलंबित कर दिया गया है। अपर निदेशक बेसिक अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से मंगलवार को जारी आदेश में उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के कारण राजेश यादव को निलंबित किया गया है। वह मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से संबद्ध रहेंगे। जांच डायट प्रयागराज के प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप को दी गई है।