एसएससी : अब 50187 पदों पर कांस्टेबल जीडी भर्ती





प्रयागराज कर्मचारी चयन आयोग ने सेंट्रल आर्ल्ड पुलिस फोर्सेस व एसएसएफ में कांस्टेबल असम , राइफल्स में राइफलमैन और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही भर्ती 2022 में पदों की संख्या बढ़ाकर 50 हजार से अधिक कर दी है। आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती में पदों की संख्या 3752 और बढ़ा दी गई है। पहले 46435 पद विज्ञापित किए गए थे, लेकिन अब रिक्त पदों की संख्या बढ़कर 50187 हो गई है। जब इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे तब पदों की संख्या 24369 थी।