21 March 2023

कर्मचारी पुरानी पेंशन के लिए आज करेंगे प्रदर्शन


लखनऊ,। कर्मचारी संगठनों ने पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को धार देना शुरू कर दिया है।


इसी क्रम में केंद्रीय, राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों व पेंशनर्स संगठनों ने पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच बनाया है, जिसके तहत 21 मार्च को यूपी के साथ ही देश भर में जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया है। लखनऊ में यह प्रदर्शन कर्मचारी प्रेरणा स्थल डीएम आवास के सामने होगा। सोमवार को केंद्रीय कर्मचारी संगठन रेलवे के आरके. पांडेय, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से हरिकिशोर तिवारी व शिवबरन सिंह यादव ने बताया कि हर हाल में पुरानी पेंशन बहाली चाहिए।