प्रयागराज, । लोक निर्माण विभाग फील्ड कर्मचारी वेलफेयर समिति के तत्वाधान में लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग कैंपस में रैली निकाल प्रदर्शन किया। कर्मचारियों की सेवा जोड़ कर पुरानी पेंशन देने सहित दस सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड कौशल कुमार झा को सौंपा गया। प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि जब तक लोक निर्माण विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की सम्पूर्ण सेवा जोड़ कर पुरानी पेंशन का लाभ नहीं दिया जाता तब तक सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा।