नवरात्र के पहले दिन महिला सशक्तीकरण रैली निकालें : CM


सीएम के निर्देश

  • विभिन्न जनपदों में बनने वाली पुलिस लाइन्स को मॉडल के रूप में विकसित किया जाए
  • इनमें पुलिस के कार्यों एवं उपलब्धियों के बारे में एक म्यूजियम बनाया जाए
  • पुलिस लाइन्स में सेफ सिटी परियोजना के लिए स्थान होना चाहिए
  • लखनऊ में स्थापित हो रहे फॉरेंसिक इंस्टीटॺूट को शीघ्र पूरा किया जाए
  • पीएसी वाहिनियों में भी म्यूजियम तथा शहीद स्मारक की स्थापना की जाए
  • पीएसी वाहिनियों में खेलकूद की गतिविधियां होनी चाहिए
  • पीएसी महिला बटालियन के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए
  • बिजनौर से वाराणसी तक नौकाओं से गंगा यात्रा का आयोजन किया जाए
लखनऊ , । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि प्रथम चैत्र नवरात्र के दौरान प्रदेश में महिला सशक्तिकरण रैली का आयोजन किया जाए। यह रैली पूर्व से पश्चिम विन्ध्याचल धाम से गौतमबुद्धनगर और उत्तर से दक्षिण देवीपाटन धाम से ललितपुर के मध्य दो पहिया वाहनों पर महिला पुलिस कर्मियों द्वारा निकाली जाए।


मुख्यमंत्री सोमवार को अपने आवास पर पुलिस की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न जनपदों में बनने वाली पुलिस लाइन्स को मॉडल के रूप में विकसित किया जाए। इनमें उत्तर प्रदेश पुलिस के कार्यों एवं उपलब्धियों के बारे में एक म्यूजियम बनाया जाए। इसके साथ ही हर पुलिस लाइन्स में शहीद स्मारक के निर्माण की कार्यवाही भी की जाए। पुलिस लाइन्स में सेफ सिटी परियोजना के लिए स्थान होना चाहिए।