प्राइमरी के बच्चों को अप्रैल में ही मिल जाएंगे यूनीफार्म के पैसे


लखनऊ। नए सत्र में प्राइमरी के बच्चों को यूनीफार्म के पैसे के लिए इंतजाम नहीं करना पड़ेगा। बल्कि अप्रैल के तीसरे हफ्ते में अभिभावकों के खाते में यूनीफार्म, जूते मोजे और बैग का पैसा पहुंच जाएगा। स्कूल महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बीएसए को निर्देश दिये हैं कि सत्र 2022-23 के वह बच्चे जो नए सत्र में अगली कक्षा में स्कूल में पढ़ेंगे। इन बच्चों व अभिभावकों के आधार का सत्यापन पहले हो चुका है। पहले चरण में इन बच्चों के अभिभावकों के सीडेड खाते में 1200-1200 रुपये
डीबीटी के माध्यम से भेजे जाएंगे।लखनऊ में 1618 परिषदीय स्कूल हैं। कक्षा आठ और पांच के बच्चे 31 मार्च को पास हो जाएंगे। अन्य कक्षाओं के सभी बच्चे एक अप्रैल को अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिये जाएंगे। इन बच्चों व अभिभावकों का ब्योरा कक्षा वार शिक्षकों के प्ररेणा पोर्टल व प्ररेणा-डीबीटी मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होगा। 14 अप्रैल तक पात्र बच्चों के यूनीफार्म के पैसे के भुगतान से जुड़ी पूरी कार्रवाई पूरी कर लेंगे। पहले चरण में अप्रैल के तीसरे हफ्ते में अभिभावकों के खाते में यह पैसे भेजे जाएंगे।