आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को मिलने वाली किताबों का पता नहीं

pilibhit, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित होने वाले परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए किताबें आने लगी है। आंगनबाड़ी केंद्रों के प्री प्राइमरी के बच्चों को दी जाने वाली किताबों का कोई पता नहीं है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है।



जनपद के परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 227429 बच्चे पढ़ते हैं, जिन्हें ड्रेस, जूता, मोजा, बैग की धनराशि डीबीटी के माध्यम से भेजी जाती है। कक्षा चार से आठ तक हिंदी माध्यम की 990155 क्रय आदेश किया गया, जिसमें 798526 किताबों की आपूर्ति हो सकी है। अभी 191629 सप्लाई अवशेष है। कक्षा चार से आठ तक अंग्रेजी माध्यम की 53520 क्रय आदेश किया गया, लेकिन अभी तक किताबें नहीं आई है। हिंदी और अंग्रेजी माध्यम की कार्य पुस्तिका की सप्लाई नहीं हुई है। इस क्रय आदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों पर कक्षा एक से तीन तक में पढ़ने वाले बच्चों की किताबें नहीं हैं। इस बार शैक्षिक सत्र शुरू होने के पहले दिन बच्चों के हाथों में किताबें देने की योजना है। अगर अभी आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए कोई कार्ययोजना नहीं बनाई गई, तो समय से कैसे पुस्तकें मिल पाएंगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि अभी बच्चों को मिलने वाली किताबों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।