योग सिखा रहे शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत


कर्नजपुल के पास योगा सिखा रहे शिक्षक को सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ा। मौके पर ही उनकी सांसें थम गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा रहा। मध्य प्रदेश के बालाघाट निवासी अनंतराम त्रिपाठी दरोगा थे। उनके बेटे 51 साल के ओम प्रकाश त्रिपाठी अपनी पत्नी डाली के साथ शंकरघाट में रहते थे। ओम प्रकाश सोरांव में एआरपी थे।

वह रोज कर्जनपुल के पास योग करने जाते थे। वहीं पर योग भी सिखाते थे। रोज की तरह सोमवार सुबह भी वह योग कर रहे थे। उनके साथ पड़ोस में रहने वाले अधिवक्ता ज्ञानबहादुर और शिव बहादुर मौर्या समेत अन्य लोग मौजूद थे। ओम प्रकाश के पड़ोसी हरिओम पांडेय ने बताया कि सूर्य नमस्कार करने के दौरान अचानक ओम प्रकाश नीचे गिर गए। उनकी नाक से खून बहने लगा। इसके बाद वह नहीं उठ पाए। वहां मौजूद साथियों ने उन्हें तत्काल बेली अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने एसआरएन रेफर कर दिया। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। शिवकुटी थाने की पुलिस ने विधिक कार्रवाई की।