बोर्ड मूल्यांकन से गायब रहने वाले परीक्षकों को लेकर स्कूल प्रबंधन को कार्रवाई के लिए भेजे जा रहे पत्र


मूल्यांकन में 1082 परीक्षक अनुपस्थित

हाईस्कूल की 183611 व इंटर की 127688 उत्तर पुस्तिकाओं का हुआ मूल्यांकन








औरैया यूपी बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य अंतिम चरण में है हाईस्कूल में 97.37 व इंटर में 92.33 फीसदी मूल्यांकन का कार्य पूरा हो चुका है। इधर मूल्यांकन कार्य न करने वाले परीक्षकों पर विभाग कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सका। इसी वजह से लगातार परीक्षक ड्यूटी से गायब चल रहे हैं। दसवें दिन 1082 परीक्षक अनुपस्थित रहे।



अब तक हाईस्कूल की एक लाख 80 हजार 611 व इंटर की एक लाख 27 हजार 688 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। शहर के चौधरी विशंभर सिंह सिंह भारतीय इंटर कॉलेज में चुका है। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाओं की एक लाख 88 हजार 565 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है। केंद्र पर दसवें दिन 969 शिक्षकों के सापेक्ष 298 परीक्षक उपस्थित रहे। जबकि 671 अनुपस्थित रहे।



सोमवार को 11810 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ।

जबकि दसवें दिन तक हाईस्कूल की एक लाख 83 हजार 611 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है वैदिक इंटर कॉलेज में इंटर की एक लाख 38 हजार 300 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य होना था। जिसमें दसवें दिन 621 परीक्षकों में 210 उपस्थित और 411 अनुपस्थित रहे।



सोमवार को इंटर की 10109 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ यहां पर अब तक इंटर की एक लाख 27 हजार 688 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो




जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर मालवीय ने बताया कि हाईस्कूल में 97.37 फीसदी जबकि इंटर में 92.33 फीसदी मूल्यांकन का कार्य पूरा हो चुका है। गायब रहने वाले परीक्षकों को लेकर स्कूल प्रबंधन को कार्रवाई के लिए पत्र भेजे जा रहे हैं।