DBT और यूडाइस+ के स्टूडेंट प्रोफाइल के बाद परिवार सर्वेक्षण हेतु ऑप्शन प्रेरणा पोर्टल पर उपलब्ध , देखें


जिसमे विद्यालय के सेवित क्षेत्र से संबंधित परिवार के मुखिया का राशनकार्ड, मकान नंबर समेत 14 बिन्दुओ पर विवरण भरना है..

फिर, मुखिया जी के परिवार में 14 वर्ष की आयु से अधिक के प्रत्येक सदस्यों का विवरण 9 बिन्दुओ पर..

और फिर इसके बाद, उस परिवार के 14 वर्ष से कम छात्रों का 10 बिन्दुओ पर विवरण देना है जिसमे छात्र के स्कूल का यूडाइस कोड/स्कूल का नाम इत्यादि भी लिखना पड़ेगा.. 🤔

ये हुई एक परिवार की बात, इसी तरह विद्यालय के सेवित क्षेत्र/ग्रामसभा के प्रत्येक परिवार का ऑनलाइन सर्वेक्षण होना है..