11 लाख पेंशनरों को जनवरी से 42% डीआर


लखनऊ : प्रदेश में 11 लाख पेंशनरों के महंगाई राहत (डीआर) में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। यह चार प्रतिशत बढ़ा डीआर एक जनवरी, 2023 से देय होगा। अभी तक पेंशनरों को 38 प्रतिशत डीआर मिलता था और अब यह 42 प्रतिशत मिलेगा। यह लाभ राज्य सरकार के सिविल व पारिवारिक पेंशनरों को मिलेगा ।





शुक्रवार को विशेष सचिव, वित्त नील रतन कुमार की ओर से चार प्रतिशत डीआर बढ़ाने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। मालूम हो कि बीते बुधवार को 16 लाख राज्य कर्मचारियों का चार प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाने के आदेश जारी किए गए थे। उसके बाद अब राज्य सरकार ने पेंशनरों के डीआर में भी चार प्रतिशत की बढ़ोतरी कर उन्हें उपहार दिया है।