गणित विषय को सरल बनाने का सूत्र जानेंगे शिक्षक



लखनऊ। समग्र शिक्षा (माध्यमिक) एवं दिल्ली के खान एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में माध्यमिक विद्यालयों के गणित शिक्षक आज अपने विषय को सरल तरीके से पढ़ाने के गुर सीखेंगे।

गणित शिक्षक शनिवार को दो पालियों में गणित को सरल बनाने के सूत्र आनलाइन सीखेंगे। इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान के अपर राज्य परियोजना निदेशक ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला परियोजना अधिकारियों के नाम सर्कुलर जारी कर निर्देश दिया है कि वे अपने जिले के गणित शिक्षकों को दो पालियों में होने जा रहे उन्मुखीकरण से जुड़ने के निर्देश जारी करें और दिए गए लिंक से 20 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक चलने वाले पहली पाली के उन्मुखीकरण कक्षा से जुड़ने को कहें।