छात्रों ने पीसीएस-2023 के 17 प्रश्नों पर आपत्ति की



प्रयागराज। प्रतियोगी छात्रों ने प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित सेवा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)-2023 की प्रारंभिक परीक्षा के सामान्य अध्ययन के 17 प्रश्नों पर आपत्ति की है। 14 मई को प्रारंभिक परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी करते हुए आयोग ने 25 मई तक साक्ष्यों के साथ आपत्ति आमंत्रित की थी। छात्रों का दावा है कि बुकलेट सीरीज सी के प्रश्नसंख्या 13 का जवाब राज्य के भौगोलिक क्षेत्र 12.8 वन माना है। आईएफएसआर 2021 की रिपोर्ट के आधार पर छात्र 6.15 प्रतिशत वनक्षेत्र है। प्रश्नसंख्या 85 मानव विकास सूचकांक में भारत की श्रेणी 2020 में 130 से 2022 में 132 तक गिर गई है, को आयोग ने सही माना है। यूएनडीपी की रिपोर्ट पर छात्र 2020 में 131वीं रैंक सही मान रहे हैं। प्रश्नसंख्या 37, 112, 108, 150, 116 पर भी साक्ष्य के साथ आपत्ति की है।