सूचना अधिकारी भर्ती की शैक्षिक योग्यता स्नातक होगी


लखनऊ। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में सूचना अधिकारी भर्ती के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता को परास्नातक से स्नातक किया जाएगा। विभाग ने शैक्षिक योग्यता में परिवर्तन के लिए भर्ती की नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव कैबिनेट में पेश करने की तैयारी की है।


सूचना अधिकारी भर्ती में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय से परास्नातक की डिग्री हासिल करने वाले अभ्यर्थी पात्र नहीं माने जाते हैं। अब विभाग में उच्च स्तर पर मंथन हुआ है कि जब पीसीएस भर्ती में शैक्षिक अर्हता स्नातक ही है तो सूचना अधिकारी भर्ती में परास्नातक रखने का कोई औचित्य नहीं है। यह भी माना गया है कि विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में स्नातक व परास्नातक की डिग्री हासिल करने वाले अभ्यर्थी भी अगर लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार उत्तीर्ण करते हैं तो उन्हें भी सूचना अधिकारी बनने का मौका दिया जाना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक विभाग ने सूचना अधिकारी की आगामी दिनों में होने वाली भर्ती में शैक्षिक योग्यता स्नातक करने की तैयारी की है।