आज महानिदेशक महोदय स्कूल शिक्षा उ0प्र0 तथा सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण आदि गम्भीर विषयों पर चर्चा हुई।जो निम्नवत है।


आज महानिदेशक महोदय स्कूल शिक्षा उ0प्र0 तथा सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण आदि गम्भीर विषयों पर चर्चा हुई।जो निम्नवत है।





1-अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में निर्धारित व्यवस्था के अनुसार की गई है।माननीय न्यायालय द्वारा किये आदेश में उल्लिखित कैसे भी स्थानांतरण में उक्त समय सीमा ही निर्धारित है।
2-कम्पोजिट के सम्बंध में जो समस्या स्थानांतरण में थी उसे दूर किया जा रहा शाम तक निर्णय की पूर्ण संभावना
3-30 जनपदों में 0 पद दिखाने के सम्बंध में अवगत कराया गया कि उन जनपदों में स्वीकृत पदों के सापेक्ष पद नहीं है।वित्त विभाग ने स्वीकृत पदों सापेक्ष अनुमति नहीं दी।
4-विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की परिवर्तन लागत का भुगतान बढ़ी हुई दरों से किया जाएगा।
5- मेरठ जनपद के एक B.E.O. विरुद्ध जांच हेतु दो सदस्यीय जांच समिति का गठन कराया गया।
6-लाल चंद वरुण शिक्षक सिद्धार्थनगर के निलंबन प्रकरण को अबिलम्ब निस्तारित करने के निर्देश दिए।
7-एक जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा संगठनों के साथ बैठक नहीं की जाती थी।तथा प्रोन्नति वेतनमान में कमेटी गठन आदिम समस्या थी।तत्काल फोन कर अबिलम्ब निस्तारण के आदेश दिए गए।
8-एक जम्पद कि चर्चित वित्त एवं लेखधिकारी द्वारा अनियमितता करने,शासनादेशों के विरुद्ध जाकर अनाधिकार चेष्टा करना,वित्त अधिकारी होकर प्रशासनिक अधिकारी जैसा पत्राचार करना आदि प्रकरणों पर डी0जी0 साहब ने अबिलम्ब कार्यवाही करने भरोसा दिया।यद्यपि उनके द्वारा यह भी कहा गया कि व्यक्तित तौर पर बुला कर भी सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया जा चुका है।
9-लंबित अपील जल्द ही निस्तारित की जाएंगी।
10-स्थानांतरण हेतु निर्धारित 14 जून की अंतिम तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया,अंतिम तिथि आगे बढाने का भरोसा दिया।
प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष अनन्त कुमार,प्रदेश संयुक्त मंत्री सिराजुद्दीन न्युटन, मण्डल महामंत्री लखनऊ श्री पंकज अवस्थी,जी महामंत्री लखनऊ सुधीर सहगल,महामंत्री बहराइच डॉक्टर प्रवीण श्रीवास्तव जी,मण्डल लखनऊ सन्युक्त मंत्री सुमित दीक्षित जी,पी0आर0ओ0