BED NEWS : प्रवेश परीक्षा को 54 सेक्टर में बंटा जिला


प्रयागराज,। 15 जून को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए जिले को सात जोन और 54 सेक्टर में बांटा गया है। परीक्षा में करीब 41 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा दो पालियों में सुबह नौ से 12 और दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। परीक्षा की तैयारियों के लिए सेंट एंथोनी कॉलेज में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बैठक होगी। परीक्षार्थियों को काले बाल पेन का इस्तेमाल करना होगा।



प्रदेश में सबसे अधिक 107 केंद्र प्रयागराज में हैं। सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रिय सिंह नोडल अफसर बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि हर केंद्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी। परीक्षार्थियों को केंद्र पर परीक्षा से एक घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा। लेकिन कक्ष में 15 मिनट पहले ही जा सकेंगे। परीक्षार्थियों को अपने प्रवेशपत्र की फोटो कॉपी और फॉर्म पर लगाई गई एक फोटो लेकर जाना होगा।