शिक्षक तबादले के लिए पांच विकल्प चुन सकेंगे


शिक्षक तबादले के लिए पांच विकल्प चुन सकेंगे



लखनऊ, । महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन तबादले के लिए शासन को संशोधित प्रस्ताव भेजा है। इसमें विद्यालयों को सात श्रेणियों में बांट कर स्थानान्तरण मानक बनाए गए हैं। तबादले के इच्छुक वरीयता में अधिकतम पांच विकल्प चुन सकेंगे। तबादला प्रक्रिया 30 जून तक पूरी होगी।


लखनऊ, गाजियाबाद एवं गौतमबुद्धनगर, श्रेणी-सात के विद्यालय के अभ्यर्थी अन्य जिलों के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन अन्य जिलों के अभ्यर्थी इनके लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। प्रस्ताव में कहा गया है कि वर्तमान राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत तथा नियुक्त प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, उप प्रधानाचार्य, समकक्ष प्रवक्ता, सहायक अध्यापकों के मौजूदा सत्र में आवेदन होंगे।