जनपद के 1196 शिक्षकों ने दूसरे ब्लॉक में मांगी तैनाती


प्रयागराज। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यालयों में कार्यरत 1196 शिक्षकों ने अपने ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में तैनाती के लिए अंतजनपदीय पारस्परिक तबादले के लिए आवेदन किया है। तबादले के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों की विकास खंडवार सूची तैयार की गई है।


इन सूची के आधार पर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को बीएसए की तरफ से निर्देश दिया गया है कि वह 21 जुलाई तक उनका सत्यापन कराकर उसकी जानकारी बीएसए कार्यालय को उपलब्ध कराएं जिससे अंतजनपदीय पारस्परिक तबादले की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जा सके।